धार्मिक उत्सवों में खलल डालना चाहता था पाकिस्तान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में रची गई आतंकी साजिश, टारगेट पर था रामलीला और नवरात्रि का कार्यक्रम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की तरफ से संचालित टेडर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों में दो पाकिस्तानी भी शामिल हैं।

0
629

आप सभी जानते हैं कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकी संगठन हमेशा ही भारत पर निगाहें गड़ाए रखते हैं। यह हमेशा इस फिराक में रहते हैं कैसे भारत में अशांति उत्पन्न की जा सके? इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की तरफ से संचालित ट्रेडर मॉड्यूल का भांडाफोड़ कर दिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो आतंकी पाकिस्तान से भी ताल्लुक रखते हैं। इन संदिग्ध आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है कि इन आतंकियों के संबंध अंडरवर्ल्ड से भी है।बताया गया है कि यूपी एटीएस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छापेमारी की गई। स्पेशल सेल के इनपुट पर प्रयागराज के करेली जगह से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी आरोपियों के पास से बारूद भी बरामद हुआ है।

स्पेशल सेल के डीसीपी ने बताया कि आरोपी ओसामा इसी साल 22 अप्रैल 2021 को लखनऊ से सलाम एयर लाइन की फ्लाइट से मस्कट, ओमान पहुंचा था। मस्कट में ओसामा की मुलाकात प्रयागराज निवासी जीशान से हुई। मस्कट में ही कुछ बांग्लादेशी भी मिले, जो प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे। मस्कट से ओसामा और जीशान को समुंद्र के रास्ते जियोनी नाम की जगह पर ले जाया गया जो ग्वादर बंदरगाह (पाकिस्तान के नजदीक) ले जाया गया। बंदरगाह से यह दोनों पाकिस्तानी युवक की मदद से पाकिस्तान स्थित थट्टा फार्म हाउस पहुंचे। फार्म हाउस में तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें से दो जब्बार और हमजा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। ये दोनों पाकिस्तानी सेना से थे क्योंकि उन्होंने सैन्य वर्दी पहनी हुई थी। इन दोनों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की मदद से बम और आईईडी बनाने और आगजनी करने का प्रशिक्षण दिया गया। इन दोनों को छोटे हथियार चलाने और एके 47 चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। 15 दिनों के प्रशिक्षण के बाद उसी रास्ते से दोनों को मस्कट भेज दिया गया और फिर दोनों भारत आ गए।

धार्मिक कार्यक्रमों को बनाना चाहते थे निशाना

आपको बता दें कि ऊंचाहार (रायबरेली) कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़िया गांव में एटीएस ने छापा मारा था। अचानक गांव में एटीएस के छापे से हड़कंप मच गया था। एटीएस ने गांव से दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों के किसी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की बात बताई जा रही है। मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बता पाने से इंकार कर रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के द्वारा दो टीमें बनाई गई थीं। अनीस इब्राहिम एक टीम को लीड कर रहा था और इनका फंडिंग का काम था। वहीं , लाला जो पकड़ा गया है वो अंडर वल्र्ड का आदमी है। दूसरी टीम का काम भारत में त्योहारों के मौके पर देश भर में ब्लास्ट के लिए शहरों को चिन्हित करना था इनकी योजना दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बम ब्लास्ट की थी। रामलीला और नवरात्रि के प्रोग्राम टारगेट पर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here