ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन होने को तैयार टीम इंडिया, हर खिलाड़ी की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

0
514

कोरोना वायरस के चलते साल 2021 से पहले क्रिकेट के वापस लौटने की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है। लेकिन सभी देशों के बोर्ड हालात सामान्य होते ही क्रिकेट को एक बार फिर शुरु करने के इच्छुक है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी हर स्थिती पर अपनी नजर बनाए है। बीसीसीआई फिलहाल जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहता। यही कारण है कि आईपीएल और भारतीय टीम की अन्य श्रृंखलाओं को अभी बोर्ड ने रद्द नहीं किया है। वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि इस साल के अंत में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी बोर्ड टीम इंडिया को क्वारंटाइन करने को तैयार हो गई है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के हालात सामान्य होते जा रहें है। जिसके चलते माना जा रहा है कि इस देश में जल्द क्रिकेट की शुरुआत हो सकती है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि भारत द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए सभी सुरक्षा उपाय करने को तैयार है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी मोर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में अरुण धूमल ने कहा ‘कोई विकल्प नहीं है, हर किसी को ऐसा करना होगा। आप क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहेंगे। इसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर एक क्वारंटाइन अवधि से गुजरने को भी तैयार है।‘

धूमल ने आगे कहा ‘दो सप्ताह का लॉकडाउन लंबा नहीं है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान होगा, क्योंकि जब आप इतनी लंबी अवधि के लिए क्वारंटाइन में होते हैं, तो दूसरे देश में जाकर दो सप्ताह का लॉकडाउन करना एक अच्छी बात होगी। ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की बजाय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को कराने का प्रस्ताव रखा है।‘ हालांकि जब स्थिती सामान्य होगी तभी आगे की रणनीति पर किसी भी तरह का फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here