टीम इंडिया ने लिया मुंबई हार का बदला, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दी 36 रनों से मात

0
391

वानखेड़े के मैदान पर पहले वनडे मुकाबले में मिली करारी हार का बदला लेते हुए टीम इंडिया ने राजकोट के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को 36 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की यह वनडे सीरीज एक-एक की बराबरी पर आ गई है। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर रविवार को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 46, शिखर धवन ने 96, कोहली 78 और केएल राहुल ने 80 रनों की पारी खेल टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुँचाया।

जवाब में 341 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया को चौथे ही ओवर में 20 के स्कोर पर झटका लगा और पिछले मैच में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद स्मिथ ने 98 रनों की शानदार पारी जरूर खेली लेकिन अंतिम ओवरों में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज़ी के आगे कंगारुओं ने घुटने टेक दिए। टीम इंडिया की तरफ से बुमराह के हाथ 1, जड़ेजा, कुलदीप और नवदीप सैनी के हाथों 2-2 और शमी के हाथ 3 सफलताएं लगीं। जबकि राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Image Source: Tweeted by @ICC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here