तालिबान के टेरर के आगे न जाने कितने लोगों ने घुटने टेक दिये हैं। और न जाने कितने लोग तालिबानियों के खौफ के चलते अपना वतन छोड़कर दूसरे देशों में शऱण ले रहे हैं। कल एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। जिसके अनुसार अफगानिस्तान के पूर्व केबिनेट मंत्री को समय के बदलाव के चलते पिज्जा डिलिवर करना पड़ रहा है। वहीं अएब खबर आ रही है कि अफगानिस्तान के मशहूर गायक हबीहुल्लाह संगीत के सुरों को छोड़कर ताजा ताजा सब्जियाँ बेचने लगे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि तालिबान को पाकिस्तान फंडिंग कर रहा है। सभी इंटरनेशनल सर्विसेस भी अफगानिस्तान में बंद हो चुकी हैं। लेकिन वास्तव में अफगानिस्तान के जो वास्तविक हालात हैं वो निश्चित रूप से भयानक है। कब किसी व्यक्ति की मौत आ जाए कुछ नहीं पता? कब किसी व्यक्ति को किस कारण से दंड दे दिया जाए यह सिर्फ और सिर्फ तालिबानियों के हाथों में है।
सोशल मीडिया पर यहां से कई तस्वीरें ऐसी वायरल हो रहीं हैं जो लोगों को विचलित करने वालीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अब गाने नहीं गाना चाहते। वह केवल अपने छोटे से बिजनेस पर पूरी तरह ध्यान देना चाहते हैं। हबीबुल्लाह शाबाब सब्जी बेचने का काम करने लगे हैं, जबसे तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। आपको बता दें हबीबुल्लाह शाबाब, हेलमेंड के लीडिंग आर्टिस्ट हैं। हबीबुल्लाह की आवाज काफी सुंदर है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में यह नहीं बताया है कि आखिर उन्होंने सिंगिंग से बिजनेस की ओर जाने का रास्ता क्यों चुना..लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद जिस तरह आर्टिस्ट वहां से भागे हैं। ये साफ है कि अपने हुनर को पीछे छोड़कर लोग बस शांति से जिंदगी बसर करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर लोग बाकी के देशों से उनके लिए दुआ करने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके चलते लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं और काबुल के लिए दुआ कर रहे हैं।