तालिबान की चेतावनी- अब किसी भी अफगानी को छोड़ने नहीं देंगे देश

तालिबान की ओर से चेतावनी दी गई है कि अब वो किसी अफगानी (Afghani) को देश छोड़ने की इजाजत नहीं देगा। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि अब किसी भी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, विदेशी नागरिक अपने देश लौट सकते हैं।

0
651
चित्र साभार: ट्विटर @AfghanNewsEng

तालिबान के राज में अफगानिस्तान की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। तालिबानियों के जुल्म से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़कर विभिन्न देशों में शरण ले रहे हैं। बहुत सारे लोग भारत की शरण लेने के लिए आए हैं। लेकिन आपको बता दें अब तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में अफगानियों को अपने देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। तालिबान की ओर चेतावनी दी गई है कि अब वो किसी अफगानी (Afghani) को देश छोड़ने की इजाजत नहीं देगा। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि अब किसी भी अफगानी को देश छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, विदेशी नागरिक अपने देश लौट सकते हैं।

अमेरिकी न्यूज चैनल CNN को मुजाहिद ने बताया, ‘एयरपोर्ट जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है… अफगानी उस सड़क से एयरपोर्ट नहीं जा सकते, लेकिन विदेशी नागरिकों को एयरपोर्ट जाने की इजाजत होगी।’ जबीउल्लाह ने कहा कि बीते दिनों में जितने भी अफगानी नागरिकों ने देश छोड़ा है, उन्हें वापस अपने देश लौटना चाहिए। तालिबान ने कहा, ‘हम अब अफगानों को देश छोड़ने नहीं देंगे और हम इससे खुश भी नहीं हैं। अफगानिस्तान के डॉक्टरों और शिक्षाविदों को देश नहीं छोड़ना चाहिए और उन्हें अपने देश में ही काम करना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here