पत्नी को गिफ्ट में दिया ताजमहल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

आज हम आपको एक ऐसे पति के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी पत्नी को घुमाने के लिए ताजमहल नहीं लेकर गया। बल्कि उसने अपने घर को ही ताजमहल की तरह बना दिया जो आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

0
234

हम सभी ने पति पत्नी के बीच के अलग-अलग तरह के संबंधों को देखा है। लेकिन इस समय जिन पति-पत्नी के संबंधों के बारे में हम बात करने वाले हैं वो सबसे अलग हैं। अधिकतर देखा जाता है कि लोग अपनी प्रेमिकाओं या पत्नियों को घुमाने के लिए ताजमहल लेकर जाते हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि एक पति ने अपनी पत्नी को ताजमहल के जैसा घर गिफ्ट दे दिया है। इस शख्स का यह अनोखा घर अब इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि यह घर आनंद प्रकाश चौकसे ने बनवाया है। आनंद प्रकाश बुरहानपुर के रहने वाले हैं और पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा चौक से के लिए चार बेडरूम वाला एक ऐसा अनोखा मकान बनवाया है जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं। यह यूनीक घर बनवाने से पहले पति-पत्नी ताजमहल देखने आगरा भी गए थे। इस दौरान वह अपने साथ इंजीनियर की टीम भी ले गए थे। इंजीनियर ने ताजमहल का दौरा कर उसकी बारीकियों को समझा और बाद में आनंद प्रकाश के घर को तैयार किया।

आनंद चौकसे को उम्मीद है कि बुरहानपुर आने वाले टूरिस्ट उनके घर को देखने के लिए जरूर आएंगे। इस घर को बनाने वाले कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे के मुताबिक यह घर कुल 90 स्क्वॉयर मीटर में फैला हुआ है। हालांकि बेसिक स्ट्रक्चर केवल 60 स्क्वॉयर मीटर में ही है। बिल्डिंग के गुंबद 29 फीट ऊंचे हैं। घर डबल स्टोरी है और कुल चार बेडरूम हैं। वहीं किचन के अलावा इसमें लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here