कोरोना वायरस के चलते इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जाने टी-20 विश्व कप को ICC ने स्थगित कर दिया है। इस बात के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि ICC अक्टूबर से नवंबर के बीच आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द करने का फैसला सुना सकता है। वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के साथ आईपीएल के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए हैं।
सोमवार को आयोजित हुई ICC की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बात का फैसला लिया गया। बता दें कि 2020 टी20 वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट पर काफी समय से कोई फैसला नहीं लिया जा सका था जिसके चलते अब ICC इस नतीजे पर पहुंचा है।
और पढ़ें: टी-20 विश्व कप पर टिका है इन 4 खिलाड़ियों का भविष्य, रद्द हुआ तो खत्म हो जाएगा करियर
आईसीसी के तीन मुख्य टूर्नामेंटों की तारीख में भी बदलाव किया है। इसमें भारत में 2023 में खेले जाने वाला फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप भी शामिल है। अब टी20 वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर- नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसका फाइनल 26 नवंबर को होगा।
Image Source: jagran.com