रिलीज़ होते ही विवादों में फंसी स्वरा भास्कर की वेब सीरीज़ ‘रसभरी’, इस सीन को लेकर प्रसून जोशी ने जताई आपत्ति

अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर हाल ही में स्वरा भास्कर की एक नई वेब सीरीज़ रसभरी रिलीज़ हुई है। इस वेब सीरीज़ के एक सीन पर प्रसून जोशी ने आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट किया है।

1
713

हाल ही में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की एक नई वेब सीरीज़ ‘रसभरी’ (Rasbhari) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (Rasbhari on Amazon Prime Video) पर रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होने के साथ ही यह सीरीज़ विवादों में फंसती नज़र आ रही है और सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस सीरीज़ की तुलना बी और सी ग्रेड फिल्मों से करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरीज़ में जरूरत से अधिक एडल्ट और आपत्तिजनक कंटेंट है। इस सीरीज़ के एक सीन पर अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने भी आपत्ति जताई है।

सीरीज़ के एक सीन में आदमी अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा है और एक छोटी बच्ची को उसी समय नाचते हुए दिखाया गया। इस सीन पर प्रश्न खड़े करते हुए प्रसून जोशी ने ट्वीट किया, “दुःख हुआ! वेब सीरीज़ रसभरी में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहाँ बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।”

और पढ़ें: Paatal Lok Trailer Release: दमदार है अनुष्का शर्मा की आने वाली इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर, कमजोर दिल वाले भूलकर भी ना देखें

स्वरा भास्कर ने प्रसून जोशी के इस ट्वीट जवाब देते हुए लिखा, “आदर सहित सर, शायद आप सीन गलत समझ रहे हैं। सीन में जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है। बच्ची अपने मर्ज़ी से नाच रही है- पिता देख कर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है। नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी सेक्सुअलाइज़ (sexualize) करेगा- सीन यही दिखाता है।”

इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपनी सीरीज़ के रिलीज़ होने की जानकारी देते हुए भी एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “दोस्तों! रसभरी के जादू से कोई नहीं बच सकता! आज़मा के देखें! #रसभरी प्राइम वीडियो पर अब स्ट्रीम कर रही है! ज़रूर देखें।” इस ट्वीट के बाद भी यूज़र्स ने स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल किया था और उनकी आलोचना भी की थी। आपको बता दे ऑनलाइन रिलीज़ होने वाले कंटेंट पर अभी तक किसी तरह की सेंसरशिप लागू नहीं होती है। पिछले काफी समय से डिज़ीटल प्लेटफॉर्म के कंटेंट के लिए भी एक सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की जा रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here