दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए स्वदेशी तेजस विमान सक्रिय

0
407

बॉर्डर पर दुश्मनो को अपनी ताकत के लिए भारतीय वायुसेना के एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीन के साथ लद्दाख और अन्य सीमाओं पर लगातार चल रहे विवाद के बीच अपनी 18वीं स्क्वॉड्रन को सक्रिय करने का दे आदेश दिया है। उन्होंने सुलूर में स्थित 18वीं स्क्वॉड्रन में तैनात फ्लाइंग बुलेट्स यानी हल्के लड़ाकू विमान एलसीए तेजस को सक्रिय रहने के लिए कहा है। 18वीं स्क्वॉड्रन का ध्येय वाक्य है तीव्र और निर्भय। यानी दुश्मन से तेज और न डरने वाला, भारतीय वायुसेना ने हल्के लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft – LCA) तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से खरीदा है। नवंबर 2016 में वायुसेना ने 50,025 करोड़ रुपए में 83 तेजस मार्क-1ए की खरीदी को मंजूरी दी थी।

इस डील पर अंतिम समझौता करीब 40 हजार करोड़ रुपए में हुआ है। पिछले साल बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के दौरान सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन ने तेजस को अंतिम परिचालन मंजूरी दी थी। इस दौरान तेजस की कई क्षमताओं की जांच कर उन्हें वायुसेना के लिहाज से उपयुक्त पाया गया था। वायुसेना ने 40 तेजस खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें से अब तक 18 तेजस भारतीय वायुसेना को सौंपे जा चुके हैं। इनके लिए सुलूर में एक स्क्वॉड्रन बनाई गई है तेजस विमान पाकिस्तान और चीन के संयुक्त उत्पादन थंडरबर्ड से कई गुना ज्यादा दमदार है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब तेजस की प्रदर्शनी के वक़्त पाकिस्तान और चीन ने थंडरबर्ड को प्रदर्शनी से हटा लिया था।

ये बात है बहरीन इंटरनेशनल एयर शो की। तेजस चौथी पीढ़ी का विमान है, जबकि थंडरबर्ड मिग-21 को सुधारकर बनाया जा रहा है। तेजस हवा से हवा में और हवा से जमीन पर मिसाइल दाग सकता है। इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं। तेजस 42% कार्बन फाइबर, 43% एल्यूमीनियम एलॉय और टाइटेनियम से बनाया गया है। तेजस सिंगल सीटर पायलट वाला विमान है, लेकिन इसका ट्रेनर वेरिएंट 2 सीटर है। तेजस एक बार में 54 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। LCA तेजस को विकसित करने की कुल लागत 7 हजार करोड़ रुपए रही है। तेजस 2000 किमी/घंटे की उड़ान भरने में सक्षम है। यह 43.4 फीट लंबा, 14.9 फीट ऊंचा है।

सभी हथियारों के साथ तेजस फाइटर का वजन 13,500 किलो है। हवा से हवा में मार करने वाली 6 तरह की मिसाइलें इस लड़ाकू विमान में लगा सकते है डर्बी, पाइथन-5, आर-73, अस्त्र, असराम, मेटियोर। दो तरह की हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें यानी ब्रह्मोस-एनजी और डीआरडीओ एंटी-रेडिएशन मिसाइल और ब्रह्मोस-एनजी एंटी शिप मिसाइल। इसके अलावा इस पर लेजर गाइडेड बम, ग्लाइड बम और क्लस्टर वेपन लगाए जा सकते है। इसे बनाने की तैयारी 1980 में ही शुरू कर दी गई थी। करीब, दो दशकों की कड़ी मेहनत की तैयारी और विकास के बाद 4 जनवरी 2001 को तेजस ने अपनी पहली उड़ान भरी थी। इस विमान का आधिकारिक नाम ‘तेजस’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने दिया था। यह संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ होता है अत्यधिक ताकतवर ऊर्जा। HAL ने इस विमान को लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) यानी हल्का युद्धक विमान प्रोजेक्ट के तहत बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here