इतने करोड़ की जायदाद के मालिक थे सुशांत सिंह, जानिए और क्या था उनकी संपत्ति में

सुशांत सिंह राजपूत की कुल संपत्ति 59 करोड़ रुपए बताई जा रही है। साथ ही उनकी संपत्ति में गाड़ी, बाइक के अलावा कई और लग्ज़री आइटम्स भी शामिल है।

0
687

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए पुलिस गहराई से जाँच कर रही है। आमतौर पर देखा जाता है कि पैसो की तंगी के कारण लोग आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने साफ कर दिया कि उन्हें पैसों से संबंधित किसी तरह की परेशानी नहीं थी। सुशांत सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे।

अपने इस सपने को पूरा करने के लिए सुशांत ने एक बेहद महंगा टेलिस्कोप खरीदा हुआ था, जिसका नाम है- Meade 14″ LX600. यह एक बेहद ही आधुनिक किस्म का टेलिस्कोप होता है, जिससे अंतरिक्ष को बहुत नज़दीक से देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने चाँद पर जमीन भी खरीदी हुई थी। चाँद पर जमीन खरीदने वाले सुशांत पहले भारतीय अभिनेता बने थे।

और पढ़ें: सुशांत और जैकलीन की फिल्म ‘ड्राइव’ बड़े पर्दे की बजाय अब नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़

सुशांत को बाइक और गाड़ियों का भी शौक था। उनके पास BMW K 1300 R जैसी सुपर स्टाइलिश बाइक थी। गाड़ियों में उनके पास Maserati Quattroporte जैसी स्पोर्ट्स कार और एक Land Rover Range Rover SUV कार थी। इसके अलावा सुशांत ने एक फ्लाइट सिमुलेटर (Fligh Simulator) भी खरीदा हुआ था, जिसका इस्तेमाल पायलट्स को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। उनके पास Boeing 737 हवाई जहाज का फ्लाइट सिमुलेटर था।

सुशांत सिंह राजपूत एक सफल अभिनेता थे और एक फिल्म के वह 5-7 करोड़ रुपए तक चार्ज किया करते थे। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह 59 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इन सब बातों से साफ है कि पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती क्योंकि अगर ऐसा होता तो सुशांत सिंह राजपूत जैसे अभिनेता कभी आत्महत्या के बारे में नहीं सोचते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here