आर्यन खान का मामला अब खूब तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ आर्यन खान का समर्थन कर रहे हैं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कल ऋतिक रोशन ने भी आर्यन खान के समर्थन में पोस्ट किया था। वहीं अब कंगना रनौत ने भी अपनी राय रखी थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि आर्यन के सपोर्टर्स में अब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल हाल ही में इस मामले को लेकर वकील विकास सिंह ने NDTV के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान विकास सिंह ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर बात कही है। विकास सिंह ने कहा कि, ‘नारकोटिक्स ड्रग्स ऐंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस ऐक्ट रिकवरी पर ही आधारित है। अगर रिकवरी नहीं हुई है तो कोई जुर्म नहीं बनता है।
उन्होंने कहा कि सजा भी रिकवरी पर निर्भर करती है। कम मात्रा है तो 1 साल, ज्यादा है तो उसी हिसाब से सजा बढ़ेगी लेकिन रिकवरी नहीं है तो कोई सजा नहीं होगी।’ विकास सिंह ने आगे कहा है कि, ‘अगर बिना रिकवरी के किसी को गिरफ्तार किया गया है तो यह पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है। कोई ड्रग्स ले रहा है तो उसे इस गुनाह का विक्टिम माना जा सकता है न कि गुनहगार। अगर आप ड्रग सप्लाई कर रहे हैं या पेडलिंग कर रहे हैं तो क्राइम बनता है।’ आपको बता दें कि विकास सिंह ही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से दिवंगत अभिनेता के लिए केस लड़ रहे हैं।