IPL को लेकर सुरेश रैना ने लिया बड़ा फैसला, बोले – “महेंद्र सिंह धोनी की वजह से छोड़ सकता हूँ IPL में खेलना”

अपने आईपीएल करियर को लेकर सुरेश रैना ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया अगर धोनी अगले आईपीएल में नहीं खेलेंगे तो वह भी संन्यास ले लेंगे।

0
692

भारतीय क्रिकेट के दो बेहतरीन बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। पिछले वर्ष 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी ने सन्यास की घोषणा करके अपने फैंस को चौका दिया था। फिर उसके ठीक बाद क्रिकेटर रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब रैना ने एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया अगर धोनी अगले IPL में नहीं खेलेंगे तो वह भी संन्यास ले लेंगे। धोनी और रैना ने आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से की थी।

रैना ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा, “मेरे अंदर अभी भी चार पांच साल का क्रिकेट बचा हुआ है। इस साल हमें आईपीएल में खेलना है और इसके बाद दो नई टीमें अगले साल टूर्नामेंट में शामिल होंगी। लेकिन मैं सोचता हूं कि जब तक मैं आईपीएल में खेलूंगा, तो बस सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) की तरफ से ही खेलूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि इस साल हम अच्छा करें।”

उन्होंने कहा है, “अगर धोनी भाई आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेलते हैं तो मैं भी नहीं खेलने वाला हूं। हम चेन्नई की टीम के लिए साल 2008 से ही खेलते आ रहे हैं। अगर हम इस साल खिताब को जीत लेते हैं तो मैं उनको अगले सीजन में भी खेलने के लिए मनाने की कोशिश करूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि वह मान जाएं, लेकिन जो वह नहीं खेलते हैं तो फिर मुझे नहीं लगता है कि मैं आईपीएल में किसी और टीम की तरफ से खेलने उतरूंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here