आईपीएल के 13 सीजन के 56 में मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अब हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। वहीं मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। इसके साथ अब यह बताया जा रहा है कि अपने खराब रन रेट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स लीग से बाहर हो गई है।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 150 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 151 रन बनाकर मैच में अपनी विजय कायम की। आईपीएल में कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी 48वीं रिद्धिमान साहा ने आठवीं फिफ्टी लगाई !…वहीं वॉर्नर 85 और शाह 58 रन बनाकर नाबाद रहे। अब यह बताया जा रहा है कि हैदराबाद का मुकाबला अबू धाबी में 6 नवंबर को खेले जाने वाले एलिमिनेटर में बेंगलुरु से होगा। इससे पहले दुबई में 5 नवंबर को क्वालीफायर वन में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगी, वहीं विजेता टीम को सीधे फाइनल में स्थान मिलेगा।
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही शुरुआती 5 ओवर में ही दोनों खो दिए। ओपनर्स रोहित शर्मा और डिकॉक पवेलियन लौट गए। रोहित ने 4 रन बनाए जबकि डिकॉक ने 25 रन बनाए! वहीं दोनों के विकेट संदीप शर्मा ने लिए हम आपको बता दें आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार 2019, 2017, 2015, 2013 में खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वही हैदराबाद में दो बार 2009 और 2016 में आईपीएल की खिताब को अपने नाम किया।
Image Source: Tweeted by @IPL