भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम दो बार टेस्ट मैच की एक सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 49 साल बाद भी आज तक गावस्कर के इस रिकॉर्ड को कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाज़ो का खेल माना जाता रहा है क्योंकि इस खेल में जितनी शोहरत बल्लेबाजो को मिलती है उतनी शायद गेंदबाज़ों को नहीं मिलती। भारतीय क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो कई ऐसे बल्लेबाज आए जिन्होंने हमेशा से भारत का नाम क्रिकेट की दुनिया में अमर रखा। सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाडियों का नाम उन बल्लेबाज़ो में से एक है।
सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। सचिन से पहले सुनील गावस्कर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का वर्चस्व लहराया था। अपने करियर में गावस्कर ने कई ऐसे रिकॉर्ड स्थापित किए। जिसे आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया। लेकिन आज से 50 साल पहले गावस्कर द्वारा स्थापित किया गया एक कीर्तिमान शायद ही कभी कोई भारतीय बल्लेबाज अपने नाम कर सके। ये रिकॉर्ड 50 साल बाद भी अटूट है।
और पढ़ें: फैंस ने भी माना, सचिन नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ हैं 50 सालों में टेस्ट के महानतम बल्लेबाज
एक सीरीज में 700 से ज्यादा रन
किसी भी टेस्ट श्रृंखला में 700 से ज्यादा रन बनाना किसी भी दिग्गज बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं रहता। लेकिन सुनील गावस्कर ने 1970-71 के वेस्ट इंडीज के दौरे में ये कारनामा किया था। खास बात ये थी कि ये गावस्कर की डेब्यू सीरीज थी। जहां उन्होंने 4 टेस्ट मुकाबला में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे।
2 बार गावस्कर कर चुके हैं ये कारनामा
एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने का कारनामा गावस्कर अपने करियर में 2 बार कर चुके हैं। दूसरी बार भी गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 में घरेलू धरती पर 6 टेस्ट मैचों में 91.50 की औसत से 732 रन बनाए था। इन दोनों सीरीज में गावस्कर के बल्ले से 4 शतक निकले थे।
कोहली ने की कोशिश
सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 2 बार कर चुके हैं। कोहली ने सबसे पहले 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 692 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 640 रन बनाए था। कोहली, गावस्कर के इतने करीब आकर भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने एक सीरीज में 4 शतक जड़ने के गावस्कर के रिकॉर्ड को बराबरी जरूरत की थी।
Image Source: Tweeted by @blitzkreigm