काशी विश्वनाथ महादेव की संध्या में गाया गया, नमक इश्क का गाना, लोग हुए नाराज

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उत्सव में बॉलीवुड गाने को लेकर अब बवाल मचाया है। चारों तरफ इस गाने की आलोचना हो रही है। लोग सरकार और आर्टिस्ट से सवाल भी पूछ रहे हैं।

0
137

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य लोकार्पण के बाद काशी में उत्सव मनाया जा रहा है। इसी उत्सव में विशाल भारद्वाज की पत्नी रेखा भारद्वाज बतौर गायक उपस्थित हुईं। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान ऐसा गीत गाया जो अब उनकी आलोचना की वजह बन रहा है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस कार्यक्रम में ओंकारा फिल्म का गीत जुबां पर लागा रे नमक इश्क का… गीत गाया। उन्होंने गीत को गाकर महफ़िल लूटने की कोशिश की लेकिन लोग उनके अतीत से नाराज़ हो गए।

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े नेता भी वायरल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भजन संध्या में जुवाँ पर नमक इश्क का… लगाने की भला क्या जरूरत थी? आपको बता दें कि भजन संध्या की मुख्य बुकलेट पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्रियों नीलकंठ तिवारी का भी नाम अंकित था।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग व धर्मार्थ कार्य विभाग और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से राजेंद्र प्रसाद घाट पर 10 दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया था। आयोजन की नौंवी संध्या यानी 20 दिसंबर की रात आखिरी प्रस्तुति के लिए गायिका रेखा भारद्वाज आई हुई थीं। उन्होंने अपने शो की शुरुआत ‘नैना ठग लेंगे’ गाने से की। इसके बाद कबीरा मान जा…, रांझा रांझा…, ससुराल गेंदा फूल… से लेकर नमक इश्क का जैसे गाने उन्होंने भजन संध्या के मंच से सुनाए। इस दौरान रेखा भारद्वाज के प्रशंसकों ने जमकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here