2020 जापान के टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स के बाद पैरा ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। भारत की पैरा ओलंपिक टीम अब तक कुल 10 मेडल जीत चुकी है। यानी पिछले सभी पैरालंपिक गेम्स का रिकॉर्ड काफी अंतर से पीछे छूट चुका है। इसी के साथ भारतीय टीम की निगाह अब पैरालंपिक की सर्वकालिक पदक जीतों (पैरालंपिक ऑल टाइम) के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। भारत ने 1968 में पैरालंपिक में हिस्सा लेना शुरू किया था। तब से लेकर 2016 तक भारत ने पिछले 53 साल में भारत के कुल 95 एथलीट्स 12 मेडल्स ही हासिल करने में सफल हो पाए। वहीं दूसरी तरफ 2020 के टोक्यो पैरालंपिक में भारत का 54 खिलाड़ियों का दल अब तक 10 पदक अपने नाम कर चुका है।
आपको बता दें कि 5 सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक में अभी पांच दिन बाकी हैं। इस दौरान भारत को कम से कम 23 इवेंट्स में मौका मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी भारत के पास कई और मेडल्स भी आ सकते हैं। अभी भारत के 23 खिलाड़ी पैरा ओलंपिक में भाग लेंगे जिन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा है। इन इवेंट्स में एथलेटिक्स से लेकर बैडमिंटन और शूटिंग और तीरंदाजी के इवेंट्स भी शामिल हैं। अगर भारत इन इवेंट्स में जीत हासिल करता है, तो भारत का पैरालंपिक में सर्वकालिक 12 मेडल्स जीत का रिकॉर्ड टूटना भी तय है।
एक से पांच सितंबर तक भारत का शेड्यूल
तारीख इवेंट खिलाड़ी
1 सितंबर शूटिंग सिद्धार्थ बाबू, दीपक और अवनि लेखरा
बैडमिंटन (मिक्स्ड डबल्स) प्रमोद भगत, पलक कोहली
बैडमिंटन (विमेन्स सिंगल्स) पलक कोहली
बैडमिंटन (मेन्स सिंगल्स) भगत प्रमोद, मनोज सरकार
एथलेटिक्स (क्लब थ्रो) अमित कुमार, धरमबीर
2 सितंबर मिक्स्ड शूटिंग आकाश, राहुल झाखड़
बैडमिंटन (विमेन्स डबल) पलक कोहली, पारुल परमार
बैडमिंटन (मेन्स सिंगल्स) सुहास यतिराज
बैडमिंटन (मेन्स सिंगल्स) तरुण
बैडमिंटन (मेन्स सिंगल्स) कृष्णा नागर
बैडमिंटन (विमेन्स सिंगल्स) पलक कोहली
बैडमिंटन (मेन्स सिंगल्स) प्रमोद भगत
बैडमिंटन (विमेन्स सिंगल्स) पारुल
तैराकी (200 मीटर) प्राची यादव
ताइक्वांडो अरुणा
3 सितंबर पुरुष शूटिंग 50 मी. दीपक
महिला शूटिंग 50 मी. अवनि लेखरा
तैराकी, पु.50 मी.बटरफ्लाई सुयश नारायण जाधव
तैराकी, पु.50 मी. बटरफ्लाई मुकुंदन निरंजन
तीरंदाजी मेन्स रिकर्व हरविंदर सिंह
तीरंदाजी मेन्स रिकर्व विवेक चिकारा
4 सितंबर शूटिंग, मिक्स्ड 50 मी पिस्टल सिंहराज, मनीष नरवाल, आकाश
5 सितंबर शूटिंग, मिक्स्ड 50 मीटर राइफल सिद्धार्थ बाबू, दीपक, अवनि लेखरा