केरल क्रिकेट संघ द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर से हटाए गए 7 साल के प्रतिबंध के बाद अब उनकी वापसी की उम्मीदें भी तेज हो गयी है। केरल क्रिकेट संघ का कहना है कि अगर श्रीसंत अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं तो आने वाले रणजी सीज़न में वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। श्रीसंत पर से सितंबर के महीने में फिक्सिंग के आरोप में लगा बैन पूरी तरह से हट जाएगा।
ऐसे में श्रीसंत ने भी उम्मीद जताई है कि जिस आईपीएल ने उनके करियर पर ब्रेक लगाया था, वहीं से उनकी वापसी के रास्ते खुलेंगे। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में श्रीसंत ने बताया, ‘मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करूँगा। काफी टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी भी मुझ में रूचि है।’ आईपीएल पर बात करते हुए श्री ने कहा, ‘मैंने अपने आप से हमेशा ही कहा है कि दोबारा आईपीएल खेल सकता हूं।
और पढ़ें: 7 साल के बैन के बाद रणजी टीम में हुई श्रीसंत की वापसी, केरल क्रिकेट संघ ने हटाया प्रतिबंध
यह वो जगह है जहां से मुझे बाहर होना पड़ा था और मुझे यकीन हैं, मैं इस मंच पर वापसी करूंगा और मैच भी जिताउंगा। कोई भी खेल हो, मैं खेलने के लिए तैयार हूं। फिर चाहे एक मैच खेलते हुए मेरी जान ही क्यों ना चली जाए।’ बता दें कि श्रीसंत को 2013 आईपीएल के दौरान आईपीएल फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से पूरी तरह से बैन कर दिया था। उन्हें अजित चंदेला और अंकित छवन के साथ मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।