भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगा 7 साल का स्पॉट फिक्सिंग बैन अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। बैन खत्म होने के बाद अब श्रीसंत कम से कम घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। केरल क्रिकेट संघ पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अगर श्रीसंत बैन के बाद अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो वह राज्य की रणजी टीम में शामिल हो सकते हैं।
I’m completely free of any charges nd anything nd now gonna represent the sport I love the most.will give my very best to every ball I ball even it’s just practice.just have another 5 to 7 years max to give it all I’ve got nd I will give the very best to any team I play
— Sreesanth (@sreesanth36) September 10, 2020
7 साल का प्रतिबंध हटने के बाद कुछ ही दिनों पहले श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मैं अब किसी भी तरह के आरोपों से पूरी तरह मुक्त हूं और अब उस खेल का प्रतिनिधित्व करूंगा जो मुझे सबसे अधिक पसंद है। मैं प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा फिर चाहे यह अभ्यास ही क्यों ना हो।’
श्रीसंत ने आगे कहा ‘मेरे पास अधिकतम पांच से सात साल का समय बचा है और मैं जिस भी टीम की ओर से खेलूंगा उसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’ हालांकि श्रीसंत के लिए वापसी इतनी भी आसान नहीं रहने वाली। कोरोना के चलते अभी घरेलू क्रिकेट पटरी पर नहीं लौटा है और ना ही इसकी कोई अधिसूचना जारी की गयी है। ऐसे में अगर अगले सत्र तक रणजी सीजन शिफ्ट होता है तो ऐज फैक्टर को देखते हुए श्रीसंत की वापसी और मुश्किल हो सकती है।