उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। आपको बता दें कुछ समय पहले तक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यह कह रहे थे कि हम और हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की वैक्सिम नहीं लगवायेगा। गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। कुछ समय पहले तक समाजवादी पार्टी के कई नेता और खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते। अखिलेश के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था। हालांकि जैसे ही संक्रमण की दूसरी लहराई वैसे ही प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सुर बदल गए। वे लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाने की वकालत करने लगे। मई में अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार शीघ्र सभी को फ़्री वैक्सीन देने का ऐलान करे व हवाई बातें छोड़कर बताए कि वैक्सीन लगाने की सरकार के पास क्या ठोस योजना है व किस तारीख़ तक ये काम पूरा होगा।