22 साल की उम्र में दुल्हन बनना चाहती थी एकता कपूर, पिता जितेंद्र की एक सलाह के चलते बदल लिया मन

डेली सोप क्वीन कहें जाने वाली एकता कपूर आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। एकता बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बड़ी बेटी है। हालांकि एकता को किसी अन्य पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान खुद बनाई है।

0
629
चित्र साभार: ट्विटर @ektarkapoor

इंडस्ट्री की डेली सोप क्वीन कहें जाने वाली एकता कपूर आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। एकता बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बड़ी बेटी है। हालांकि एकता को किसी अन्य पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान खुद बनाई है। परंतु यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि 46 की उम्र में शादी ना करने वाली एकता कभी 22 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती थी। परंतु पिता के एक बयान के कारण उन्होंने शादी करने का मन बदल लिया और फिर अपने करियर पर फोकस करने लगी।

दरअसल एकता कपूर ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू दिया था, जब उनसे पूछा गया कि आखिरकार उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है? जिस पर एकता ने बड़ा दिलचस्प जवाब देते हुए कहा था कि अगर उनका बस चलता तो वो जब 22 साल की थी, तभी शादी कर लेती और अपनी जिंदगी काफी सुकून से जीती। परंतु उनके पिता जितेंद्र ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि ‘या तो शादी कर लो या फिर पार्टी करने के बजाय काम करो, जैसा कि मैं चाहता हूं।’ वही एकता ने ये भी कहा कि उनके पिता जितेंद्र ने उनसे यह भी साफ बोल दिया था कि ‘वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे, इसलिए पैसा कमाने के लिए मैंने एक एड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था।’

हम आपको बता दें एकता ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब वो 19 साल की थी, तब उनकी पहली सीरियल ‘हम पांचव’ टीवी पर प्रसारित हुई थी और यह सीरियल उस समय काफी चली भी थी। इसके बाद एकता ने कई सारे सीरियल को प्रोड्यूस किया था, लेकिन जब वो 22 साल की हुई, तब उन्हें लगा कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। परंतु जैसा हम सोचते हैं, अक्सर वैसा नहीं होता है। एकता ने बाद में शादी से अपना ध्यान हटाते हुए अपने करियर पर केंद्रित कर दिया और अब तक शादी नहीं की। हालांकि साल 2019 में वह सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बन चुकी है, जिसका नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here