सौरव गांगुली ने शाहरुख खान पर लगाए कई आरोप, 12 साल पुरानी इस बात से जुड़ा है मामला

एक ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली ने शाहरुख खान पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान एसआरके ने उन्हें अपने अनुसार टीम का चयन करने के लिए फ्री हैंड नहीं दिया हुआ था।

0
499

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर कई आरोप लगाए हैं। हाल ही में गौतम भट्टाचार्य (Gautam Bhattacharya) को दिए एक ऑनलाइन इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने आईपीएल से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में सौरव गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) टीम की कप्तानी की थी। गांगुली का कहना है कि उस समय उन्होंने शाहरुख खान से अपने अनुसार टीम चुनने की बात कही थी, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई।

सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं गौतम गंभीर का एक इंटरव्यू देख रहा था, जिसमें वे कह रहे थे कि चौथे साल में शाहरुख खान ने उन्हें फ्री हैंड देते हुए कहा कि ये तुम्हारी टीम है और इसे तुम अपने अनुसार चलाओ।” सौरव ने बताया कि उन्होंने एसआरके से यही बात पहले साल कही थी, लेकिन उनकी बात को नकार दिया गया था। दादा ने आगे कहा कि उन्हें प्लेइंग 11 की टीम फाइनल करने से पहले कोच जॉन बुकानन और शाहरुख से सलाह लेनी पड़ती थी।

और पढ़ें: रद्द हुआ एशिया कप 2020, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद दी जानकारी

इसी बीच कोच और कप्तान के बीच अनबन की खबरें भी आईं थी, जिसका सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिला। 2011 में टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में सौंपी गई और उनकी कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। गांगुली ने आगे कहा, “आईपीएल की बेस्ट टीमें वो हैं, जहाँ खिलाड़ियों के हाथों में टीम को छोड़ा जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स को केवल धोनी चलाते हैं। मुंबई इंडियस की टीम में रोहित को ही टीम का भार सौंपा गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here