कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मज़दूरों के लिए एक मसीहा बन चुके हैं, इस संकट की स्थिति में वो अब तक हज़ारों मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुकें हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने बॉलीवुड कलाकार सुरेंद्र राजन की मदद करने का भी वादा किया है, जो मार्च महीने से मुंबई में फंसे हुए हैं। खास बात ये है कि सुरेंद्र ने खुद से मदद नहीं मांगी, बल्कि उनकी परेशानी का पता चलने पर सोनू ने खुद उन्हें संपर्क किया और उनकी मदद के लिए आगे आये।
और पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, इस बात को लेकर ट्वीटर पर जाहिर किया गुस्सा
सुरेंद्र राजन को लेकर बताया जा रहा है कि वो मुंबई में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मार्च में आए थे। उसी समय लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी और तभी से वे मुंबई में फंसे हुए हैं। इस दौरान उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। जब सोनू सूद को उनके बारे में पता चला उन्होंने सुरेंद्र राजन को उनके गृहनगर सतना वापस भेजने का आश्वासन दिया।
इस बारे में बात करते हुए सुरेंद्र राजन ने कहा, “सोनू सूद का काम अद्भुत है और मुझे आश्चर्य है कि एक आदमी इस तरह से इतना बड़ा काम कैसे कर रहा है। कोई ऐसा तब तक नहीं कर सकता, जब तक उसके पास लोगों की मदद करने की मजबूत इच्छाशक्ति न हो। वह असाधारण काम कर रहे हैं और सोनू सूद जैसे लोग दुर्लभ ही मिलते हैं।”
मजदूरों को घर वापस भेजने में सोनू के हालिया प्रयासों के लिए उनकी सराहना सबके द्वारा की जा रही है। वह उन्हें घर तक पहुंचाने में मदद करने के लिए ट्रेनों और जहाजों की व्यवस्था कर रहे हैं। सुरेंद्र ने कहा कि वह अभी भी संजय दत्त के संपर्क में हैं, जिन्हें वह एक बेटे की तरह मानते हैं और वह उनसे मदद मांग सकते थे लेकिन वह किसी पर डिपेंड नहीं होना चाहते थे।
और पढ़ें: शिवसेना का नया सियासी ड्रामा, प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद को बताया बीजेपी का ‘एजेंट’
उन्होंने खुलासा किया कि वह आरएसएस से भी मदद ले चुके हैं। गौरतलब है कि सुरेंद्र राजन ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के अलावा फिल्म ‘आर राजकुमार’ में भी काम किया है। इस फिल्म में सोनू सूद ने भी काम किया था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आरएसएस की तरफ से भी राशन मिल रहा है।