सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के स्टार किड्स को ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) जैसे निर्माताओं पर नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। ट्रोल होने वाले स्टार किड्स में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम भी शामिल है। ट्रोलर्स से परेशान होकर सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है, “अपनी मन की शांति बनाए रखने के लिए नकारात्मकता से दूर रहना बहुत जरूरी है। इन दिनों ट्विटर के जरिए सबसे ज्यादा नकारात्मका फैल रही है। चलिए, मैं अपना ट्वीटर अकाउंट बंद कर रही हूँ। अलविदा दोस्तों!” इन लाइन्स के नीचे एक मजेदार तस्वीर भी सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई हुई है।
इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, “आग लगे बस्ती में….मैं अपनी मस्ती में! अलविदा ट्वीटर।” इसके साथ ही सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है। सोनाक्षी से पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी ट्रोलर्स से परेशान होकर अपना कमेंट सेक्शन ऑफ किया था। सोनाक्षी द्वारा ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने के बाद शनिवार देर रात ट्विटर पर #sonakshisinha भी ट्रेंड करने लगा था।
Image Attribution: Laura Lee Dooley from Arlington, VA, USA / CC BY