कोरोना वायरस का असर अब खेल की दुनिया पर भी बुरी तरह से पड़ रहा हैं। इस वायरस के चलते कई बड़े टूर्नामेंट्स या तो स्थगित कर दिए गए है या खिलाडियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इन्हें रद्द करने का फैसला लिया गया हैं। कोरोना के चलते ओलंपिक खेलों को हाल ही में 2021 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद से ही अब आईपीएल के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। COVID-19 के चलते आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन अभी भी इसके आयोजन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उनके पास भी इसका कोई जवाब नहीं था। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे। पिछले दस दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। यथास्थिति बनी हुई है। आप कुछ भी योजना नहीं बना सकते हैं। एफटीपी (भविष्य दौरा कार्यक्रम) निर्धारित है। आप उसे बदल नहीं सकते। दुनिया भर में क्रिकेट और बहुत सारे खेल बंद हो गए हैं।’