सिंगापुर फेस स्कैन करने वाला पहला देश बनने जा रहा है। सिंगापुर अपनी राष्ट्रीय आईडी योजना के तहत फेस स्कैन कर चेहरे की पहचान करने वाला पहला देश बनेगा। लेकिन इससे लोगों की प्राइवेसी के खतरे में होने को लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं यह सवाल इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने उठाए हैं।
आपको बता दें जानकारी के मुताबिक आने वाले साल से शहर राज्य में रहने वाले लाखों लोगों को सरकारी एजेंसियों, बैकिंग सेवाओं और अन्य सुविधाओं को फेस स्कैन के साथ उपयोग कर सकेंगे। जानकारों का कहना है कि इसका दुरूपयोग न होने पाए इसलिए सिस्टम को मजबूत रखना होगा। जिससे किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा डाटा चोरी न किया जा सके।
सरकार के मुताबिक सिंगापुर का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, साथ ही राष्ट्रीय पहचान डेटाबेस में चेहरे का सत्यापन संलग्न करने वाला एक मात्र देश है।
चेहरों का मिलान सरकार के पास उपलब्ध अन्य आंकड़ों जैसे राष्ट्रीय पहचान पत्र, पासपोर्ट और रोजगार पास के साथ किया जाएगा।