पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी खतरनाक और आक्रामक गेंदबाजी के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं। अख्तर ने अपनी तेज तर्रार गेंदों से कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। सन्यास के बाद से ही शोएब अख्तर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में शोएब ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो वह अपने देश के रक्षा बजट को बढ़ाने के लिए घास खाने को भी तैयार रहेंगे।
पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में शोएब ने कहा, “इस समय देश की सेना के बजट को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है। मुझे समझ नहीं आता कि असैन्य क्षेत्र सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम क्यों नहीं कर सकता। अगर अल्लाह ने मुझे कभी अधिकार दिया तो मैं खुद घास खाऊंगा, लेकिन सेना का बजट बढ़ा दूंगा।”
शोएब ने आगे कहा, “मैं अपने सेना प्रमुख के साथ बात करने के लिए तैयार हूँ। अगर बजट 20 फीसदी है, तो मैं इसे 60 फीसदी कर दूंगा। अगर हम एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो नुकसान हमारा ही है।” गौरतलब है कि शोएब अख्तर पिछले कुछ समय से लगातार अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ICC पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आईपीएल की वजह से ICC ने टी20 वर्ल्ड कप को जान कर स्थगित करने का फैसला लिया था।