शोएब अख्तर ने कहा- पीएम मोदी के कहने पर धोनी अभी भी खेल सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धोनी को वापसी करने के लिए कहें तो वह अगला टी-20 वर्ल्ड कप जरूर खेल सकते हैं।

0
358

16 साल के लंबे क्रिकेटिंग करियर के बाद भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। माही के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ही फैंस अभी भी सकते में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि मैदान पर चौंकाने वाले फैसले लेने वाले धोनी अचानक इतना बड़ा फैसला कर लेंगे।

धोनी की फिटनेस देख कर ऐसा लग रहा था कि वह अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे। लेकिन अब वह नीली जर्सी में कभी नज़र नहीं आने वाले। दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर का मानना है कि धोनी टी-20 वर्ल्ड कप तक अभी भी वापसी कर सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि धोनी के पास फैंस का प्यार है और उनके पास अभी इतना दम है कि वह एक और वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

शोएब अख्तर ने कहा, “रांची के एक खिलाड़ी ने पूरे भारत का नाम रोशन किया और आपको क्या चाहिए! माही को भारत में फेयरवेल गेम खेलने को मिलेगा और इस पर मेरा यकीन करें। अगर धोनी ऐसा नहीं चाहते हैं तो ये अलग बात है। उनके लिए पूरा स्टेडियम बुक किया जाएगा और फिर कुछ टी20 मैच खेलने के बाद उन्हें विदाई दी जाएगी।”

अख्तर ने आगे कहा, “अगर पीएम मोदी धोनी को वर्ल्ड कप खेलने के लिए कहें तो वह जरूर वापसी करेंगे। हमें नहीं पता पर शायद पीएम मोदी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कहें तो ये संभव है। इमरान खान को भी जनरल जिया उल हक ने 1987 में क्रिकेट नहीं छोड़ने का आग्रह किया था और उन्होंने संन्यास से वापसी की थी। आप अपने पीएम को न नहीं कह सकते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here