लोगों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही है कैप्टन विजय बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह, फिल्म देखकर फैन्स हो रहे हैं भावुक

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विजय बत्रा का किरदार निभाया है। और यह फिल्म कैप्टन विजय बत्रा की विजय यात्रा पर आधारित है।

0
594

फिल्म: शेरशाह
प्रमुख कास्ट: सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शिव पंडित, साहिल वैद, सहित अन्य
निर्देशक: विष्णु वर्धन
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारी फिल्में रिलीज होती हैंऔर लोग उन्हें बहुत चाहत के साथ देखते हैं। लेकिन वर्तमान समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फिल्म खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म का नाम है शेर शाह… शेरशाह फिल्म कैप्टन विजय बत्रा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार कैप्टन विजय बत्रा ने अपने जीवन को खतरे में डालते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस फिल्म में विक्रम बत्रा की लव लाइफ डिंपल चीमा के किरदार को कियारा आडवाणी ने निभाया है। शेरशाह में आप देखेंगे कि कैसे एक छोटा बच्चा ठान लेता है कि वो भारतीय सेना का हिस्सा बनेगा और कैसे भारतीय सेना से जुड़ने के बाद वो न सिर्फ सभी का दिल जीतता है बल्कि दुश्मनों को भी खदेड़ता है। आपको बता दें कि इस फिल्म में आर्मी से जुड़ने के सफर से लेकर कॉलेज लाइफ की मस्ती और 24 साल की उम्र में पहला सेना मिशन कमांड करने से लेकर कारगिल वॉर में प्वाइंट 4875 तक की जीत तक, फिल्म में आपको सब कुछ देखने को मिलेगा। कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो अभिनय किया है निश्चित रूप से वह अभिनय सिद्धार्थ के जीवन को बदल देगा।

कारगिल की पहाड़ियों में जिस प्रकार हमारे देश के शेरों ने पाकिस्तान के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए राष्ट्र की रक्षा की थी। उसका जीवंत उदाहरण इस फिल्म में देखने को मिलता है। यह फिल्म पूरी तरह से प्रत्येक व्यक्ति के धर्म का सम्मान करने वाली है। इस फिल्म में बताया गया है कि राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, जो व्यक्ति राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाता है उसे हर जगह सम्मान मिलता है। इस फिल्म के अंत में जब कैप्टन विजय बत्रा का शव अपनी अंतिम यात्रा पर जा रहा होता है तब समूचा शहर उनके सम्मान के लिए उन्हें नम आंखों से विदाई देता हुआ दिखाई देता है। और यही फ़िल्म का वो सीन होता है जहां पर दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here