देखें सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए कैलिफोर्निया में किस तरह किया जा रहा है डिजिटल प्रोटेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए अब कैलिफोर्निया में भी किया जा रहा है डिजिटल प्रोटेस्ट। इस बात की जानकारी खुद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

0
474

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग अब न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी की जा रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह जो कैलिफोर्निया में रहती हैं, उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कैलिफोर्निया के ग्रेट मॉल की पार्किंग में लगे डिजिटल बोर्ड पर “जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत 1986-2020” लिखा था। श्वेता ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि यह अब एक विश्वव्यापी आंदोलन बन गया है।

श्वेता के इस पोस्ट से पहले उन्होंने एक अपनी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक बोर्ड पर लिखा था “वी विल विन, लव यू भाई, भगवान हमारे साथ हैं।”

हम आपको बता दें कि सुशांत के लिए अब डिजिटल प्रोटेस्ट की शुरुआत कर दी गई है। इस डिजिटल प्रोटेस्ट में सांसद रह चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने भी भाग लिया है। जिसमें उन्होंने एक बोर्ड पर “#जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत” लिखा था। इसके बाद से ही देश के अलग-अलग कोनों से लोग सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए इस प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं।

सुशांत का केस अब सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसके बाद से सुशांत के करीबियों ने इस बात पर खुशी जताई है। पिछले दिनों सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा हुआ था “Truth Wins” यानी की सच्चाई की जीत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here