सऊदी का शाही परिवार भी कोरोना की चपेट में, एक साथ 150 लोगों को कोरोना संक्रमण

0
568

रियाद | सऊदी अरब द्वारा कोरोना का अपना पहला मामला दर्ज किए जाने के बाद कोरोना वायरस सऊदी के शाही परिवार में दहशत पैदा कर रहा है। शाही परिवार के एक करीबी व्यक्ति के अनुसार, परिवार के लगभग 150 लोग एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें शाही परिवार के दूर के लोग भी शामिल हैं। कोरोना से बचने के लिए सऊदी अरब के शाह सलमान ने खुद को जेद्दा शहर में एक द्वीप महल में खुद को अलग कर लिया है।

शाह सलमान के बेटे क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान अपने कई मंत्रियों के साथ यहाँ शिफ्ट हो गए हैं। कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है और मक्का-मदीना समेत मुस्लिमों के पवित्र स्थलों पर तीर्थयात्राओं पर भी रोक लगा दिया है।

देश में और बाहर सभी तरह की हवाई और जमीनी यात्रा को भी प्रतिबंधित कर दिया है। सभी बड़े शहरों पर 24 घंटे का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लोगों को सिर्फ निकटतम किराने या दवा की दुकानों तक छोटी यात्राओं की इजाजत दी गई है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे इस गर्मी के लिए निर्धारित वार्षिक हज यात्रा को रद करने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं।

आपको बता दे कि वर्ष 1798 में जब नेपोलियन ने मिस्र पर हमला किया था तब से यह यात्रा हर साल बिना रुकावट के आयोजित होती रही है विश्व के सबसे बड़े तेल निर्यातक सऊदी अरब में अब तक कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,795 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

Image Source: Tweeted by @arabnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here