सऊदी अरब ने बढ़ाई पाकिस्तान की मुसीबत, कंगाल पाकिस्तान को उधार में नहीं मिलेगा तेल

पाकिस्तान ने एक दिन पहले कश्मीर मामले पर सऊदी अरब को धमकी दी थी। जिसके बाद अब सऊदी अरब ने निर्णय किया है कि वह पाकिस्तान को उधार में तेल नहीं देगा। सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच 3 साल की डील थी लेकिन सऊदी अरब ने उस डील को बीच में ही खत्म कर दिया है।

0
750

पाकिस्तान पर लगातार मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। इसी बीच पाकिस्तान ने अपने लिए एक और मुसीबत को बुलावा दे दिया है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने सऊदी अरब को कश्मीर मामले पर चुप्पी साधने के कारण खरी-खोटी सुनाई थी और सऊदी अरब को धमकी भी दी थी। जिसका अंजाम पाकिस्तान को आज भुगतने को मिला। सऊदी अरब ने पाकिस्तान से अपना वित्तीय समर्थन वापस ले लिया है।

अक्टूबर 2018 में सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 साल के लिए 6.2 बिलियन डॉलर का वित्तीय पैकेज देने की घोषणा की थी। जिसमें 3 बिलियन डॉलर का नगद सहायता भी शामिल थी। जबकि बाकी के पैसों के स्थान पर पाकिस्तान को तेल और गैस सप्लाई की जानी थी। लेकिन पाकिस्तान के कर्मों के कारण अब सऊदी अरब ने इस डील को पहले ही तोड़ दिया है। अब पाकिस्तान दोबारा से कंगाली की ओर अग्रसर है।

पाकिस्तानी पेट्रोलियम विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “यह करार मई में समाप्त हो गया। वित्तीय विभाग इसके नवीनीकरण का प्रयास कर रहा है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सऊदी अरब सरकार के जवाब का इंतजार है। बजट अनुमानों के अनुसार सरकार को वित्तीय वर्ष 2020 में न्यूनतम 1 अरब डॉलर का कच्चा तेल मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान का वित्तीय वर्ष जुलाई से शुरू होता है। नवभारत टाइम्स के एक लेख के अनुसार पाकिस्तान ने समय से 4 महीने पहले 1 अरब डॉलर सऊदी अरब को दे चुका है।

Image Attribution: Jawad Zakariya / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here