कोरोना काल के दौरान बंद पड़े क्रिकेट ने पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है। 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत भी हो जाएगी। आईपीएल का इंतजार हर साल फैंस को बेसब्री से रहता है। इस बार आईपीएल को लेकर इसलिए भी फैंस में उत्सुकता है क्योंकि टीम इंडिया और इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की जर्सी में कब दिखाई देंगे ये कोई नहीं जानता लेकिन वह जल्द चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते दिखाई देने वाले है।
धोनी 2019 विश्व कप के बाद आईपीएल में पहली बार मैदान पर दिखाई देंगे। हालांकि उनके सन्यास की चर्चा अभी भी होती रहेगी। धोनी के सन्यास की बात करें तो हाल ही में कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि धोनी कब सन्यास लेने वाले है। स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में मांजरेकर ने बताया कि सन्यास को लेकर धोनी के साथ उनकी बात हो चुकी है।
संजय मांजरेकर ने कहा विराट “कोहली की शादी में मुझे उनके साथ बात करने का थोड़ा सा वक्त मिला था। उन्होंने कहा जब तक मैं टीम के सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को हरा सकता हूं, मैं खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट या उच्च स्तर पर खेलने के लायक मानूंगा। धोनी ने कहा था कि जिस दिन मुझे मेरी टक्कर का कोई मिल गया, मैं क्रिकेट खेलना। छोड़ दूंगा।”
संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2020 में धोनी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद भी जतायी है। मांजरेकर का मानना है कि आईपीएल में चार से पांच गेंदबाज के साथ खेलना है जिसमें से कुछ अच्छे होंगे तो कुछ उतने अच्छे नहीं होंगे।