कोरोना वॉरियर्स को सचिन तेंदुलकर देंगे खास सम्मान, इस बार नहीं मनाएंगे अपना 47वां जन्मदिन

0
383

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 47 साल के हो जाएंगे। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सचिन ने अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन का मानना है कि इस समय देश कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहा है। ऐसे में जन्मदिन मनाने का ये सही समय नहीं है। हर साल बड़े धूम धाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले सचिन का ये फैसला COVID-19 की जंग में फ्रंटफुट पर लड़ रहे वॉरियर्स के सम्मान में लिया गया है।

सचिन के करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि सचिन को लगता है कि इस महामारी में फ्रंटफुट पर लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, डिफेंस पर्सनल को सम्मान देने का ये एक अच्छा तरीका है। हो सकता है कि वह इस मौके पर ऐसे ही वॉरियर्स के लिए कुछ खास भी कर सकते है। गौरतलब है कि इस समय पूरा देश कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी का हौसला बढ़ा रहा है। ऐसे में सचिन का ये कदम काफी सराहनीय है।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का दान किया था। इसके अलावा वह अन्य तरीकों से भी इस जंग में अपना योगदान दे रहे है। बता दें कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश भर में 20 हजार के पार हो गयी है। जबकि 681 लोग अभी तक अपनी जान गवां चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here