बैट रिपेयर करने वाले अशरफ चाचा की मदद के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाडियों का बल्ला ठीक करने वाले अशरफ चौधरी की मदद के लिए अब सचिन तेंदुलकर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सचिन ने अस्पताल में भर्ती अशरफ चाचा की अर्थिक मदद की है।

0
571

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। सचिन अक्सर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामने आते रहते हैं। अब सचिन ने अपने बैट ठीक करने वाले अशरफ चाचा की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल मुंबई में कई खिलाड़ियों के बल्ले ठीक करने वाले अशरफ इन दिनों अस्पताल में बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

अशरफ चौधरी ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों के बैट ठीक किए हैं, लेकिन अभी वे 12 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना काल में अशरफ चाचा की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। जिस वजह से वह अस्पताल के खर्च वहन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में सचिन ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और उनका हाल भी जाना।

सोशल मीडिया के जरिए अशरफ की आर्थिक स्थिति के बारे में सभी को पता चला। कुछ ही समय पहले एक्टर सोनू सूद ने उनकी मदद करने का फैसला लिया था। अशरफ चाचा का इलाज इन दिनों मुंबई के सवला अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि अशरफ चौधरी की दक्षिण मुंबई में ‘एम अशरफ ब्रो’ नाम से दुकान भी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ और वेस्टइंडीज के कैरोन पोलार्ड के भी बैट ठीक किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here