2 रूपये के पुराने नोट से 1,00,000 कमाने के चक्कर में लगा 50,000 रूपये का चूना, जानिए क्या है पूरा मामला

आये दिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आती रहती है कि पुराने नोट के बदले में लाखों रुपए पाएं हम से संपर्क करें। कभी-कभी यह खबरें सही होती हैं और कभी-कभी इनके कारण लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।

0
556
प्रतीकात्मक चित्र

हम सभी आए दिन सोशल मीडिया और मीडिया पर ऐसी खबरें देखते हैं जहां पर आपको पुराने नोट के बदले में ज्यादा रकम मिलने की खबरें दिखाई देती हैं। इसमें बहुत सारी खबरें असली होती हैं और बहुत सारी खबरें सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखी जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी युवती के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2 रूपये के पुराने नोट के बदले 1,00,000 रूपये कमाना चाहती थी लेकिन बाद में उसके साथ धोखा हो गया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की एक छात्रा 2 रुपये के पुराने नोट के बदले में एक लाख रुपये कमाने चली थी। उल्टे उसके 50 हजार रुपये लुट गये। जी हां… वेबसाइट के जरिये उसे चूना लगाया गया। पुराना दो रुपये का नोट देने पर एक लाख रुपये मिलने का सब्जबाग दिखाया गया। जब वह उसके झांसे में आ गयी, तो उससे 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी।

पश्चिम बंगाल से सामने आया मामला

घटना बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत मल्लिकगुनापाड़ा के वार्ड संख्या आठ की बताई जा रही है। कहां जा रहा है कि पीड़िता एक कॉलेज की छात्रा है और उसका नाम सृजनी विश्वास है। छात्रा ने इस पूरे मामले को लेकर FIR दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात एक वेबसाइट पर दो रुपये के पुराने नोट की तस्वीर दी गयी थी। उक्त पुराना दो रुपये का नोट देने पर एक लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया गया था। युवती के पास पुराना दो रुपये का नोट था। उसने उस वेबसाइट पर नोट की तस्वीर अपलोड करते समय अपना ई-मेल समेत कई जरूरी जानकारियां दे दी। कुछ ही मिनट में उसके ई-मेल पर एक मेल आया।

इस तरह घटित हुई घटना

मेल पर सृजनी को एक व्यक्ति ने उस नोट को खरीदने की इच्छा जाहिर की। सृजनी ने एक लाख रुपये मांगे… सामने वाले व्यक्ति ने 1,00,000 रूपये की रकम देने के लिए हां कर दी। उस व्यक्ति ने युवती को एक मोबाइल नंबर दिया और नोट की मौजूदा तस्वीर वहां भेजने को कहा। उसके व्हाट्सएप नंबर पर नोट की तस्वीर देने के कुछ देर बाद ही उसे बैंक ऑफ अमेरिका के नाम से एक लाख रुपये की रसीद भेजी गयी। इसके साथ ही मैसेज लिखा था कि एक लाख रुपये पाने के लिए उसे पांच हजार रुपये भेजने होंगे। उस व्यक्ति ने कारण बताते हुए कहा कि चूंकि वह अमेरिका से पैसे भेज रहा है, अमेरिकी डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलने में इतने रुपये खर्च हो जायेंगे। युवती ने बिना कुछ सोचे-समझे पांच हजार रुपये भेज दिये। इसके बाद अलग-अलग शुल्क के नाम पर उससे कभी 6,100 रुपये, कभी 18,000 रुपये, कभी 22 हजार रुपये मांगे गये। इस युवती ने इस तरह कुल मिलाकर 50 हजार 300 रुपये उसे भेज दिये। युवती पैसे भेजती रही और उसे 2 रूपये के नोट के बदले ना तो 1,00,000 रूपये मिले और उल्टा 50,300 का चूना भी लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here