क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार आईपीएल माना जाता है और आई पी एल 2021 का प्रारंभ 9 अप्रैल को हो चुका है। आई पी एल 2021 के पहले मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस को करारी मात देकर पहले मैच का खिताब अपने नाम किया। इस मैच के दौरान हर्षल ने एक नया इतिहास रचा है। हर्षल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ही पारी में 5 विकेट लेने वाले हर्षल पहले क्रिकेटर बने हैं। किसी भी गेंदबाज के द्वारा ऐसा अद्भुत पराक्रम पिछले 13 सीजन में कभी नहीं देखा गया।
मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान 19 ओवर मे काइले जैमिसन ने एक तेज रफ्तार यॉर्कर डाली। यह बोल इतनी तेज थी कि ज़ब ये क्रुणाल के बल्ले से लगी है तो उनका बल्ला दो भागों में बट गया। टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग करने का मौका मिला। कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को रन आउट किया। क्रिस लिन ने 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। इस मैच में क्रिस ही मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे। निर्धारित 20 ओवर में टीम 9 विकेट पर 159 रन ही बना पाई।