रोहित शर्मा ने दिए सन्यास के संकेत, कहा- ‘इस उम्र में खत्म हो जाएगा मेरा करियर’

0
641

COVID 19 ने जहां एक तरह क्रिकेट को पूरी तरह से बंद कर दिया है तो वहीं खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ रहे है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के खिलाड़ी लाइव आकर अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़े कई अहम पहलुओं का खुलासा कर रहे हैं। फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में क्रिकेट की दुनिया के 2 सबसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ने इंस्टा पर लाइव आकर एक दूसरे से बात की। इस दौरान दोनों ने काफी मजेदार बातें भी की।

लाइव सेशन के दौरान रोहित शर्मा ने अपने सन्यास को लेकर भी संकेत दे दिया हैं। रोहित ने बताया कि उनका करियर 38 से 39 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा। रोहित ने कहा ‘परिवार के साथ रहना बहुत जरूरी है। एक क्रिकेटर होने की वजह से हम अक्सर अपने परिवार से दूर रहते हैं और उनकी बहुत याद आती है, करियर खत्म हो जाने के बाद भी परिवार आपके साथ ही रहता है। मेरा करियर 38 से 39 साल की उम्र में खत्म हो जाएगा। फिलहाल मैं परिवार के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहा हूं।’

फिलहाल रोहित इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं। रोहित को मॉडर्न एरा का सबसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज माना जाता है। रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी है। इसके अलावा 2019 विश्व कप में 5 शतक जड़ने वाले रोहित विश्व के पहले क्रिकेटर बने थे। ऐसे में कोई नहीं चाहेगा कि उनका करियर इतनी जल्द खत्म हो।

Image Source: Tweeted by @BCCI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here