आईपीएल के पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के पास आईपीएल 2020 के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। कोहली को पीछे छोड़ रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।

1
404

आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़त मुंबई इंडियंस से होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शनिवार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी होंगे जो एक साल के बाद मैदान पर वापसी कर रहें हैं तो दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा जो अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेंगे।

आईपीएल के हर सीजन में ढेर सारे रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। पहले ही मुकाबले से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

सीएसके के विरुद्ध आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक यानी पिछले 12 सीजन में कुल 747 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने इस टीम के विरुद्ध 23 मैचों में अब तक 705 रन बनाए हैं। यानि कि कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को 43 रनों की जरुरत है।

चेन्नई अपनी गेंदबाजी की वजह से आईपीएल की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। किसी भी बल्लेबाज के पास चेन्नई के खिलाफ ताबतोड़ तरीके से रन बनाने की क्षमता नहीं है। लेकिन कोहली और रोहित ने धोनी की टीम के सामने हमेशा रन बनाए हैं।

Image Source: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here