आईपीएल 2021 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आमने-सामने आ चुकी है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेलने के बाद इस मैच में उन्होंने अपना कौशल दिखाया। रोहित शर्मा ने इस बार एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। रोहित ने कोलकाता के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए। वे किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले आईपीएल इतिहास में कोई भी खिलाड़ी ये रिकॉर्ड नहीं बना पाया है।
आपको बता दें कि कोलकाता के खिलाफ 18 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने अपने नाम यह रिकॉर्ड कर लिया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है डेविड वॉर्नर का उन्होंने पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ 943 रन बनाए हैं। और तीसरे नंबर पर भी डेविड वॉर्नर ही हैं। डेविड ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 915 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के विराट कोहली है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक 909 रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज किया है।
आपको बता दें कि अब रोहित ने आईपीएल में 5500 रन भी पूरे कर लिए हैं। 20 रन बनाते ही रोहित ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। आईपीएल में 5500 रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन इतने रन बना चुके हैं। विराट 200 मैच में 6081 रन बना चुके हैं। वहीं धवन ने 185 मैच में 5619 रन बनाये थे।रोहित के 208 मैच में 5513 रन हैं। रोहित ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। रैना के नाम लीग में 201 मैच में 5495 रन हैं।