दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्नम के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। इस प्रदर्शन के लिए रोहित को मैन ऑप दी मैच भी चुना गया था। बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के ऐकलौते बल्लेबाज बने गए थे। वहीं अब रोहित के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है।
इस एक मैच की दो दमदार पारियों के दम पर रोहित शर्मा ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले रोहित टेस्ट रेंकिंग में 54वें स्थान पर थे। इस तरह हिटमैन रोहित शर्मा ने कुल 37 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है। वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर 2 के बल्लेबाज रोहित की टेस्ट क्रिकेट में ये अब तक की सबसे बेस्ट रेटिंग है। रोहित के अलावा पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में 64वें पायदान से 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट चटकाकर आर अश्विन अब दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, बतौर ऑलराउंडर उन्होंने टॉप फाइव में जगह बना ली है।