रिकी पोंटिंग ने शेयर की वीडियो, बताया 17 साल के करियर में किस ओवर ने उड़ा दी थी उनकी नींद

0
601

हर साल क्रिकेट के कई ऐसे टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते है। इन्हीं में एशेज का नाम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दोनों देशों के बीच ये सीरीज काफी सालों से होती आ रही है। वहीं 2000 के दशक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी।

उसी समय की एक वीडियो शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के महानतम बल्लेबाजों की सूची में शामिल रिकी पोंटिंग ने उनके एशेज करियर के सबसे बेहतरीन ओवर के बारे में बताया है। रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि अपने करियर में उन्हें कब किस गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है।

दरअसल कुछ ही समय पहले इंगलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का एक वीडियो शेयर किय था। जिसमें वह पोंटिंग को गेंदबाजी कर रहे थे। इसी को शेयर करते हुए पोंटिंग ने माना कि ये उनके करियर का सबसे बेहतरीन ओवर था। पोंटिंग ने कमेंट करते हुए कहा एक बेहतरीन क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटा से ज्यादा थी। बता दें कि पोंटिंग और फ्लिंटॉफ की ये वीडियो 2005 एशेज के ऐजबेस्टन टेस्ट के दौरान की है। पूरे ओवर में पोंटिंग काफी परेशान दिखे और अंत में फ्लिंटॉफ की गेंद पर आउट भी हो गए।

Image Source: Tweeted by @CNNnews18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here