13 साल बाद हुआ खुलासा, इस वजह से 2007 टी-20 विश्व कप में नहीं खेले सचिन और गांगुली

2007 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के कोच रहे लालचंद राजपूत ने बताया है कि राहुल द्रविड़ के कहने पर उस विश्व कप में सचिन और गांगुली जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गयी थी। जिसका कारण युवाओं को मौका देना था।

0
429

साल 2007 में भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐसा दौर आया था जिसने टीम इंडिया के हौंसलो को नए पंख दिए थे। 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में हार का सामना करने के बाद भारत ने 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा ब्रिगेड ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत कर आने वाले युग की कहानी खुद लिखी थी। पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप को बीते काफी समय हो गया है लेकिन फैंस के मन में अभी भी यही सवाल रहता है कि उस समय टीम में सचिन और द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को क्यों जगह नहीं दी गयी।

वहीं अब इसी को लेकर भारतीय टीम के तत्कालीन मैनेजर लालचंद राजपूत ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आखिर उस अहम विश्व कप में सचिन, द्रविड़ और गांगुली जैसे खिलाडियों को मौका क्यों नहीं दिया गया।स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ लाइव आकर लालचंद राजपूत ने बताया की द्रविड़ के कहने पर ही 2007 टी20 विश्व कप में गांगुली और सचिन जैसे खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया। लालचंद राजपूत ने बताया, ”राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में टीम के कप्तान थे और कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधे टी20 वर्ल्ड कप के लिए जोहान्सबर्ग कप आए थे।

और पढ़ें: जुलाई में होगा टी-20 विश्व कप को लेकर फैसला, ICC पर टिकी है BCCI की निगाहें

तब राहुल ने कहा कि युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाए।” उन्होंने आगे कहा, ”इस फैसले के बाद द्रविड़ बार-बार सोचते रहे थे क्योंकि सचिन का विश्व कप जीतना एक सपना था। हालांकि उन्होंने 2011 में अपना ये सपना पूरा किया।” वहीं 2007 में मिली ऐतिहासिक जीत पर लालचंद राजपूत ने कहा, ”यह एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि यह एक युवा टीम थी। कुछ अनुभवी खिलाड़ी थे, लेकिन असली सीनियर्स इस टीम के साथ नहीं खेले। यह मेरे लिए एक वास्तविक अवसर था जिसे हमने पूरा किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here