धोनी और विराट को पीछे छोड़ रविंद्र जडेजा बने 21वीं सदी के सबसे ‘मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी’

विजडन क्रिकेट ने रविंद्र जडेजा को 21वीं सदी में देश का सबसे मूल्यवान टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया है। जडेजा ने धोनी और कोहली जैसे खिलाडियों को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है।

0
527

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जडेजा को पिछले कुछ सालों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विजडन क्रिकेट ने 21वीं सदी का भारतीय टीम का सबसे मूल्यवान टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया है। विजडन ने बल्ले, गेंद और फील्डिंग की वजह से जडेजा को ये खास सम्मान दिया है।

विजडन ने क्रिकविज का आंकलन करते हुए 30 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। जिसमें रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरा स्थान मिला। इस तरह से जड़ेजा 21वीं सदी में भारत के पहले और विश्व के दूसरे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा की रैंकिंग 97.3 रही, जो काफी हैरान करने वाली रही। जडेजा के अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में ऑलराउंडर ऐड्रू फ्लिंटॉफ चोटी पर हैं और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को दूसरे नंबर पर रखा गया है।

और पढ़ें: युवराज के पिता योगराज सिंह ने धोनी और विराट पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘दोनों ने युवराज की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया’

हैरान करने वाली बात ये है कि विराट कोहली को टेस्ट में 18वें तो वनडे में छठे नंबर पर जगह मिली है। जडेजा की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35.26 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनकी गेंदबाजी का औसत 24.62 का है जो ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन से भी बेहतर है। टेस्ट में 1000 रन और 150 विकेट लेने के बीच जडेजा का औसतन अंतर 10.62 का रहा है जो इस सदी में किसी भी खिलाड़ी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। जडेजा के इसी आंकड़ों और हालिया दौर में उनके प्रदर्शन को देखते हुए विजडन ने उन्हें सदी का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया है।

Image Source: Tweeted by @imjadeja

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here