आईपीएल में इतिहास रचने से 73 रन दूर रविंद्र जड़ेजा, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ कुछ कदम ही दूर हैं। जड़ेजा अगर इस सीज़न में 73 रन बना लेते हैं तो वह इस लीग में 2000 रनों के साथ 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

0
415

रविंद्र जड़ेजा को भारतीय टीम का सबसे धाकड़ खिलाड़ी माना जाता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में उनका कोई तोड़ नहीं है। जड़ेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान हासिल करने के अलावा आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आईपीएल में जड़ेजा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अब 2020 आईपीएल सीजन में जड़ेजा एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं जहां आज तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया।

9.72 करोड़ की बेस प्राइस पर साल 2012 में चेन्नई की टीम में शामिल हुए जड़ेजा आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के काफी करीब पहुंच गए है। 31 साल के जडेजा इस लीग में 2000 रन पूरा करने से सिर्फ 73 रन पीछे हैं। इस सीजन में वो जैसे ही 73 रन बनाएंगे वैसे ही वो आइपीएल इतिहास के पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे जिसने नाम पर 2000 रन और 100 विकेट दर्ज होंगे।

आईपीएल में अभी तक कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है। वहीं अगर जड़ेजा की बात करें तो आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स, कोच्चि टस्कर्स केरला व गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं और उनके नाम पर अब तक कुल 1927 रन व 108 विकेट दर्ज है। जड़ेजा के बाद इस सूची में उनके थोड़ी ही पीछे CSK के शेन वॉटसन है जिनके नाम आईपीएल में 3575 और 92 विकेट दर्ज है। अगर वह इस सीज़न में 8 विकेट ले लेते है तो वह भी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

Image Attribution: Amrapahal Pahanswan / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here