राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हैदराबाद का नाम बदलने से पहले लिखा भाग्यनगर, जनता पार्टी के साथ होने वाली मीटिंग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का मुद्दा उठाया है। इससे पहले भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ऐसी ही मांग की थी।

0
155
चित्र साभार: ट्विटर @RSSOrg

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब हैदराबाद का नाम भी चौधरी बदला जा सकता है। जानकारी के अनुसार अगले 5 वर्षों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हैदराबाद में बड़ी बैठक करने वाला है। अगले महीने 5 से 7 जनवरी के बीच होने वाली संघ की इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के अलावा संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के दिग्गज प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हैदराबाद नहीं भाग्यनगर में आयोजित होगी बैठक

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बंधित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत विविध संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक अगले माह 5 से 7 जनवरी, 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद), तेलंगाना में आयोजित हो रही है। सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष , भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिन्दू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति के शांतक्का तथा सुश्री अन्नदान सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here