भारत के लिए बुरी खबर, ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ से बाहर हुई फिल्म ‘गली बॉय’

0
373

स्टार स्क्रीन अवार्ड्स समेत तमाम अवार्ड समारोह में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीत रही फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) 92वें ऑस्कर अवार्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई है। इस फिल्म को भारत की ओर से साल 2019 की बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया था। लेकिन यह फिल्म टॉप 10 फिल्मों के बीच भी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई है। इन 10 फिल्मों में दे पेंटेड बर्ड, ट्रूथ एंड जस्टिस और हनीलैंड जैसी फिल्में शामिल थीं।

इस खबर से गली बॉय (Gully Boy) के डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर्स और फिल्म के कलाकारों समेत भारत की जनता का दिल जरूर टूटा होगा। इस साल भारत की ओर से उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक, केसरी, आर्टिकल 15 और अंधाधुन जैसी 27 फिल्में ऑस्कर की रेस में शामिल थीं। फिल्म गली बॉय को सर्व सम्मति से ऑस्कर पुरस्कार के लिए चुना गया था और पूरी उम्मीद की जा रही थी कि इस साल भारत को ये अकादमी पुरस्कार जरूर मिलेगा।

फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में नज़र आए थे। रणवीर सिंह ने एक रैपर का रोल अदा किया था तो आलिया भट्ट फिल्म में उनकी गर्लफ्रैंड के तौर पर नज़र आई थीं। फिल्म का निर्देशन ज़ोया अख्तर ने किया था। वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here