रैना ने विराट की कप्तानी पर साधा निशाना, कहा- आईसीसी खिताब तो दूर अभी तक आईपीएल नहीं जीत पाए

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी पर कई प्रमुख बातें कहीं हैं। उन्होंने विराट को दुनिया का नंबर 1 कप्तान तो बताया है लेकिन उनकी कप्तानी पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

0
11680

भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के कारण विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विराट भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में 33 मैच जीते हैं। लेकिन फिर क्या ये बात सही है कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए? अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी बड़ा बयान दे दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सुरेश रैना ने विराट की कप्तानी को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि विराट को अभी और समय दिया जाना चाहिए। उनकी कप्तानी में भारत तीन बार आईसीसी खिताब के करीब पहुंचा। जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल। रैना को ये विश्वास है कि आगे तीन विश्व कप आऩे वाले हैं कम से कम विराट को एक आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहिए।

न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बातचीत में सुरेश ने कहा, मेरा मानना है कि वह नंबर 1 कप्तान हैं, उनके रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है, विराट दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, आप आईसीसी ट्रॉफी जीतने की बात कर रहे हो लेकिन कोहली ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है। मेरा मानना है कि उन्हें और समय देने की जरूरत है, आने वाले समय में 2 या 3 विश्व कप होने हैं जिनमें 2 टी-20 विश्व कप और एक 50 ओवर का वर्ल्ड कप शामिल है, फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं है, कभी-कभी आप छोटी-छोटी चीजों के चलते बाहर हो जाते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here