Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा दिए रेलवे में होगी भर्ती, 8वीं और 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी का अवसर

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ट्रेड अप्रेंटाइस के 1664 पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है। आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी।

0
752

वर्तमान भारत में सबसे बड़ी समस्या के रूप में जनसंख्या और बेरोजगारी को उल्लेखित किया जाता है। सरकारों के अथक प्रयासों के बाद भी बेरोजगारी की दर कम नहीं हो पा रही है और लोगों की साक्षरता बढ़ती जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ट्रेड अप्रेंटाइस के 1664 पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है। इस आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी। अगर आपने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है तो उत्तर मध्य रेलवे आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर 1 सितंबर रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर होगी। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। जिन पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है उनकी मेरिट में 50-50 फीसदी वेटेज 10वीं के मार्क्स व आईटीआई के मार्क्स को दिया जाएगा। जबकि जिन पदों के लिए 8वीं पास की योग्यता मांगी गई है उनमें 8वीं व आईटीआई के औसत अंक लिए जाएंगे।

रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित जरूरी बातें-

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT से मान्यता प्राप्त) प्राप्त होना चाहिए। वहीं वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), वायरमैन और कारपेंटर के लिए 8 वीं कक्षा और आईटीआई / ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2021 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here