विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, Super 30 के संस्थापक देंगे IIT/JEE एक्जाम क्रैक करने के टिप्स

दुनिया भर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनने वाले सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार से मिलने का मौका अब आपके सामने है। अगर आप उनके टिप्स को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले वर्चुअल वैबिनार का हिस्सा बनना होगा।

0
540
चित्र साभार: ट्विटर @teacheranand
दुनिया भर के विद्यार्थियों की प्रेरणा  बनने वाले सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। अपने संघर्ष के बल पर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है उससे प्रत्येक व्यक्ति परिचित है। लेकिन अगर आप उनके द्वारा दिये जाने वाले  टिप्स को जानना चाहते हैं, तो आपको चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होने वाले वर्चुअल वेबिनार का हिस्सा होना होगा। यह वेबिनार  29 सितंबर को 3:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।इस स्पेशल क्लास के दौरान आनंद कुमार बच्चों को तनाव से दूर रहने के तरीके बताएंगे इसके अलावा किस तरह से हम अवसाद से बच सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी देंगे।
हम आपको बता दें सुपर थर्टी बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित एक बहुत ही खास और अनोखा कोचिंग इंस्टिट्यूट है। जहां पर आईआईटी की कोचिंग की जाती है। सुपर थर्टी पूरी दुनिया में अपनी एक अनोखी पहचान बना चुका है। इस इंस्टिट्यूट पर मार्च 2009 में डिस्कवरी चैनल ने 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया था। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के द्वारा भी इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन चुकी है। अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स में भी इस सुपर थर्टी के बारे में लेख लिखा गया था। इस सुपर थर्टी इंस्टिट्यूट की शुरुआत 2003 में हुई थी और उनके संस्थापक है आनंद कुमार! इनके इंस्टिट्यूट में केवल 30 बच्चों को ही मुफ्त शिक्षा देने के लिए चुना जाता है इसी लिए इनके कोचिंग सेंटर का नाम है सुपर थर्टी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here