भारत और वेस्ट इंडीज के बीच विशाखापट्नम के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को टीम इंडिया नें 107 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। जिसके बाद अंत में गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित और राहुल की शतकीय पारी के दम पर वेस्ट इंडीज के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 388 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली। जबकि राहुल के बल्ले से भी 102 रन निलके। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 53 रनों का योगदान दिया।
वहीं गेंदबाजी में कुलदीप और शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप ने जहां अपने वनडे करियर की दूसरी हैट्रिक लगाई, वहीं शमी ने भी तीन विकेट लिए, इसमें एक ओवर में लिए गए दो विकेट भी शामिल रहे। वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रन पर ही समिट गई। जिसके चलते वेस्ट इंडीज की टीम को इस मैच में 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Image Source: Tweeted by @imVkohli